News Details
News image

11th Athletic Meet in the College Campus


Posted on 16/02/2023

देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय,पानीपत में आज 11वीं महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम की मुख्यातिथि महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती संजू अबरोल ने ध्वजारोहण के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।अपने संबोधन में उन्होने बताया खेलों से ही हमारा सर्वांगीण विकास होता है इसलिए सभी को कोई न कोई खेल अवश्य चुनना चाहिए।खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता से सहयोग,भाईचारे, अपनत्व की भावना के साथ मानवीय गुणों का विकास होता है।महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर श्री दलजीत सिंह में बताया यह एथलेटिक्स प्रतियोगिता है जिसमे खेल मैदान में ही प्रदर्शन मायने रखता है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई,सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान उपप्रचार्या डॉ० रितु नेहरा,डॉ० नरेश ढांडा, डॉ० सरोज चौहान,डॉ०सुनील दत्त,डॉ०सुमित्रा विज,श्री दलबीर देसवाल, श्री दलजीत कुमार, श्रीमती सोनिया दहिया, डॉ शशिकांता, डॉ विना कुमारी, श्री जयकुवार, श्री तकदीर सिंह, श्री सन्दीप कुमार सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।डॉ० सविता नैन, श्रीमती दीप्ति गाबा ने मंच का कुशल संचालन किया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर रहा।एक -दूसरे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की होड़ लगी रही।आज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लड़की और लड़कों के वर्ग में 200 मीटर,400 मीटर,800 मीटर,लांग जम्प,शार्ट पुट,जेवलिन थ्रो की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता परिणाम साथ मैं संलग्न हैं। 1.200 मीटर (लड़का) 1 वीरू बी ए 2 2 प्रवीण बी एस सी 3 3 अमित बी ए 2 2.400 मीटर (लड़का) 1 वीरू बी ए 2 2 मनीष बी ए 2 3 अमित बी ए 2 3.800 मीटर,(लड़का) 1वीरू बी ए 2 2अमित बी ए 2 3 विवेक बी कॉम 3 4.लॉन्ग जम्प 1 प्रवीण बी एस सी 3 2 वीरू बी ए 2 3 अमित बी ए 2 5. शार्ट पुट(लड़का) 1 प्रवीण बी एस सी 3 2 विजय एम ए (इतिहास) 3 राहुल बी ए 2 6.जेवलिन थ्रो (लड़का) 1 प्रवीण बी एस सी3 2 अमित बी ए 2 3 शुभम बी एस सी 1 7.200 मीटर (लड़की) 1 रिया बी ए 1 2 सोनिया बी एस सी 3 3 रितिका एम ए (इतिहास) 8.400 मीटर (लड़को) 1सोनिया बी एस सी 3 2 रितिका एम ए (इतिहास) 3 रिया बी ए 1 9.लॉन्ग जम्प 1 सोनिया बी एस सी 3 2 रिया बी ए 1 3 रानी। बी कॉम 1 10.शार्ट पुट 1नेहा बी ए 1 2 मंजीत बी कॉम 3 3 मीनू बी ए 2 11.जेवलिन थ्रो 1 मंजीत बी कॉम 3 2 नेहा बी ए 1 3 सोनिया बी एस सी 3