News Details
News image

Five Days Training Camp organised under Red Cross Society


Posted on 28/02/2024

इको क्लब के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कल सभी 10:00 बजे हॉल में पहुंच जाए। क्योंकि 27 फरवरी 02 मार्च तक 5 दिन का रेडक्रॉस का कैम्प शुरू हो रहा है। अतः कल विद्यार्थियों का श्रमदान व आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। सभी की भागीदारी अतिआवश्यक है।साथ ही रेडक्रॉस क्लब के सभी कमेटी सदस्यों से अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर रेडक्रॉस के कैम्प की तैयारियों में सहयोग दे। दलजीत कुमार प्रभारी इको क्लब व रेडक्रॉस क्लब।