Events and Activities Details
Event image

Mega Placement drive were organised under Placement Cell


Posted on 28/02/2024

सेक्टर- 18 स्थित देशबन्धु गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं मेजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिनकी संख्या 165 रही। इस ड्राइव का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संजू अबरोल तथा करियर काउंसलिंग एवम् प्लेसमेंट सेल इकाई के संयोजक डॉ. सुधीर पुजारा एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया | इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधियों को तुलसी का पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। प्राचार्या संजू अबरोल ने कहा कि हर युवा/विद्यार्थी का सपना होता है कि स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करते ही मनचाही नौकरी मिले और अपने इस सपने को हर हाल में वे साकार करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उनके कॉलेज कैंपस में लगने वाली प्लेसमेंट ड्राइव अपने इस सपने को साकार करने का बेहतरीन अवसर होता है । इस प्लेसमेंट ड्राइव में 7 कंपनियों जैसे पुखराज हेल्थकेयर Pvt Ltd, मुथूट फिनकॉर्प, रिलायंस डिजिटल, आईआईएफएल (गोल्ड लोन), Quess Corp, अन्नापूर्णा फाइनेंस Ltd. के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग एवम् प्लेसमेंट इकाई के ऑफिसर डॉ. सुधीर पुजारा ने कहा कि एक मेगा प्लेसमेंट ड्राइव रिक्रूटर्स से मिलने और नौकरी पाने के लिए सुविधाजनक वन स्टॉप प्लेटफॉर्म होता है। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन एवं कंपनी प्राथमिकता का लिंक विद्यार्थियों को भेज दिया था जिसमें 165 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया ।इस प्लेसमेंट ड्राइव में सात कंपनियों ने विभिन्न पदों जैसे टेली कॉलिंग, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट, रिलेशनशिप एंड कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव इत्यादि के लिए साक्षात्कार लिया एवं 1,50,000 रुपए से लेकर 3,00,000 रुपए का सालाना पैकेज प्रदान किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय के लगभग 80 बच्चो का चयन किया गया। मंच का संचालन डॉ. सुधीर पुजारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सदस्य प्रो. विवेक कुमार एवं जय कुमार व अन्य स्टाफ के सदस्यों का संपूर्ण सहयोग रहा।