Events and Activities Details |
One Day NSS Camp
Posted on 04/04/2024
शहीदी दिवस के अवसर पर देश बंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में एक
दिवसीय एन एस एस कैम्प का आयोजन किया गया। एन एस एस कैम्प की शुरुआत शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव को श्रद्धांजलि
दे कर की गई। एन एस एस प्रभारी श्री मति दीप्ति गाबा व
एन एस एस स्वयं सेवको के व्दारा शहीदों की श्रद्धाजंलि दी गई। इसके बाद एक रैली का भी
आयोजन किया गया । रैली को एन एस एस प्रभारी के नेतृत्व में निकाला गया। रैली महाविधालय से आरंभ होकर सेक्टर-18 व सेक्टर 13-17 होती हुई महाविधालय वापिस आई। शहीदी दिवस पर एन एस एस स्वंय सेवको के द्वारा शहीदों के नाम पौधा रोपण कार्यक्रम भी चलाया जिसमें स्वयं सेवको ने फूलों वाले पौधे जैसे गुलाब, गेंदा,
सूरजमुखी, पैटूनिया तथा फल दार जैसे जामुन इत्यादि पौधे रोपे। पौधा रोपण कार्यक्रम के बाद पोस्टर मेकिंग व कविता पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था "मेरा पहला मतदान"। एन एस एस स्वयं सेवको के द्वारा इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंश, द्वितीय स्थान पर पिंकी व तृतीय स्थान पर काजल व पूजा रही । कविता पाठन प्रतियोगिता में अंजली प्रथम, सोनिया द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रही। कैंप में स्वंय सेवको ने मतदान है जरूरी विषय पर अपने विचार भी साझा किया। पूरे कैंप के दौरान एन एस एस सदस्य श्री लाजपत मलिक व श्री मति कविता जैन मौजूद रही।
|