Events and Activities Details
Event image

??? ?????? ?????? ????


Posted on 02/12/2022

आज दिनांक 2 दिसंबर 2022 को देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का दूसरा दिन स्वयंसेवकों के द्वारा योगा कैंप और मौर्निंग प्रेयर के साथ शुरू किया गया ! मॉर्निंग प्रेयर के बाद स्वयंसेवकों ने कॉलेज में सफाई अभियान शुरू किया । उन्होंने स्पोर्ट्स ग्राउंड व बॉटनिकल गार्डन में सफाई करने का कार्य किया ।दोपहर भोजन के पश्चात वित्तीय साक्षरता अभियान को मध्य नजर रखते हुए डॉक्टर सुनील दत्त एसोसिएट प्रोफेसर इन कॉमर्स ने बच्चों को फाइनेंशियल लिटरेसी पर एक व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने बच्चों को फाइनेंसियल प्लानिंग के ना केवल गुर सिखाए बल्कि भविष्य में अपने फाइनेंस को किस तरह से इन्वेस्ट किया जाना चाहिए तथा डिफरेंट इन्वेस्टमेंट स्कीम के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी ।उन्होंने विद्यार्थियों को डिफरेंट डिजिटल पेमेंट मेथड व वर्तमान में बढ़ते हुए डिजिटल स्कैम के प्रति भी जागरूक किया ।इसके पश्चात प्राचार्या महोदया श्रीमती संजू अब्रॉल ने भी स्वयंसेवकों को अपने भविष्य के निश्चित गोल को पहचानने व उनको हासिल करने के बारे में बच्चों को जागरूक किया। इसके पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक गतिविधियों की तैयारी की। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल डॉ रीतू नेहरा ,डॉक्टर तकदीर ,डॉक्टर दलवीर देशवाल, डॉक्टर नरेश ढांडा, डा० दलजीत सिंह , एनएसएस को ऑर्डिनेटर डॉक्टर दीप्ति गाबा एवं एनएसएस कमेटी मेंबर मौजूद रहे।