Events and Activities Details |
Har Ghar Muhim under Eco Clum By Green Man(Mr. Daljeet Kumar)
Posted on 28/02/2024
हर घर हर्बल मुहीम - ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार
आज देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत से इको क्लब के अंतर्गत
हर घर हर्बल -100 घरों में नैनो हर्बल गार्डन अभियान - 2024 का शुभारंभ
करनाल लोकसभा के सांसद आदरणीय श्री संजय भाटिया जी व आदरणीय प्रिंसिपल मैडम श्रीमती संजू अबरोल जी के करकमलों द्वारा आरम्भ किया। इस अभियान में 11 से 21 हर्बल पौधे भेंटस्वरूप दिए जाएंगे।
सांसद जी को आज छः प्रकार की तुलसी सहित इन्सुलिन, इलाइची, कड़ी पत्ता, अश्वगंधा, पुदीना भेंट दिए गए।
|