Events and Activities Details
Event image

NSS One Day Camp


Posted on 05/03/2024

देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर -18,पानीपत में आज एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन प्रभारी श्रीमती दीप्ति गाबा के निर्देशन में किया गया।महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती संजू अबरोल ने सभी स्वयसेवकों के कार्यों की प्रशंसा की,उनका उत्साह बढाया और अपेक्षा की, स्वयसेवक रोल मॉडल बनकर अन्य के लिए प्रेरणास्रोत बनने का कार्य करेंगे। शिविर का उद्देश्य महाविद्यालय परिसर को साफ सुथरा बनाए रखकर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के 100 स्वयंसेवको ने महाविद्यालय के सभी कमरों,प्रयोगशाला,पुस्तकालय सहित कैंटीन, स्टाफ रुम,पार्क,पार्किंग क्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ कर दिया। शिविर में स्वयंसेवको को मानसिक और बौद्धिक अभ्यास की तकनीकों से परिचित कराया। श्रीमती दीप्ति गाबा ने नशामुक्ति पर सारगर्भित व्याख्यान देकर सभी का मार्गदर्शन किया नशामुक्ति की शपथ दिलाई । इस शिविर में समिति सदस्यों श्रीमती हेमलता मलिक, श्रीमती ज्योति शर्मा,श्री लाजपत मलिक और श्री संदीप कुमार ने भी अपना योगदान दिया।