Events and Activities Details
Event image

Closing ceramany of Five Days Red Cross Camp


Posted on 05/03/2024

देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में प्राचार्या आदरणीय श्रीमती संजू अबरोल जी के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस कमेटी के अंतर्गत 5 दिवसीय जिला स्तरीय कैम्प समापन समारोह में आदरणीय श्री मनदीप जी SDM पानीपत मुख्य अतिथि रहे। 1. इस कैम्प में 16 महाविद्यालयो के 101 विद्यार्थियों ने व 17 काउंसलर शामिल हुए। कैम्प को सफल बनाने में विशेष सहयोग के लिए प्रोफेसर दलजीत सिंह जी,प्रोफेसर नरेश ढांडा जी, प्रोफेसर दलबीर देशवाल जी, प्रोफेसर सरोज चौहान जी,प्रोफेसर स्नेहलता जी,प्रोफेसर पूजा रानी जी, प्रोफेसर रीना रानी जी, प्रोफेसर श्री राम शर्मा जी, आदरणीय जसविंदर कम्बोज जी सभी का धन्यवाद। रेडक्रॉस कमेटी के सदस्य प्रोफेसर बृजेश बराड़ बहनजी, प्रोफेसर सोनिया दहिया बहनजी, मैडम डॉ ज्योति जी, डॉ जयकुवर जी, डॉ तकदीर सिंह जी आप सभी का अतिविशेष सहयोग के लिए धन्यवाद।