स्वास्थ्य सुविधाओं/प्राथमिक उपचार के लिए देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में रेडरीबन क्लब का गठन करके विद्यार्थियों के हित में समय-समय पर सिविल अस्पताल पानीपत के सहयोग व मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कैम्प, जागरूकता व्याख्यान,प्राथमिक उपचार की सुविधाएं, महिलाओं की बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए अलग से लड़कियों को योग्य महिला डॉक्टरो से जागरूक करवाया जाता है। प्राथमिक सुविधाओं के लिए मूलभूत सुविधाओं सहित रूम नम्बर - 02 आबंटित किया गया है।

ग्रीनमैन श्री दलजीत कुमार 
अध्यक्ष रेडरीबन क्लब।
Sr.NoFile NameUploaded DateView
1 Red Ribbon Club 19/09/2025 View