Events and Activities Details
Event image

?????? ????? ? ??? ???? ?? ??????? ?????????????? ?????? ???? ? ???? ?????? ?? ??????? ?? ???? ?? ????? ??????? ?????? ??? ????? ?? ????? ????????? ???? ???


Posted on 17/05/2023

देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में आज इतिहास विभाग व इको क्लब के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस व शहीद सुखदेव के जन्मदिन के अवसर पर हर्बल बॉटनिकल गार्डन में अमरूद का फलदार पौधारोपित किया गया।सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि 15मई,1907 को शहीद सुखदेव का जन्म पंजाब प्रांत के लुधियाना में हुआ।शहीद सुखदेव को भगतसिंह व राजगुरु के साथ 23मार्च,1931 को लाहौर में फाँसी दी गई। 15मई,1994 को आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाना आरम्भ किया था इन दोनों अवसरों पर आज हर्बल बॉटनिकल गार्डन में अमरूद का पौधा रोपित करके इतिहास के विद्यार्थियों को आज के दिन के महत्व के बारे जानकारी दी गई।।प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्याथियों को इतिहास के महत्वपूर्ण दिनों व स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धाओं के जीवन संघर्ष को सांझा करते हुए पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास करना है। जसपाल सिंह ने कहा कि पौधरोपण करना व दुसरो से करवाना प्रेरणादायक काम है।इस अवसर पर डॉ तकदीर सिंह,जसपाल सिंह गाँव गोहित,करनाल, अनिल माली, पालेराम, नवनीत, रेणु, पूजा, कोमल, अंजलि, भावना, अमित, रितु, पूजा, निरंजन, अन्नू,अक्षमा, गुलजार, सतवेंद्र कौर, रविता, अमन, रूपल आदि उपस्थित रहे।